Monday, 10 August 2020

गंदगी मुक्त भारत की हुई शुरुआत

गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड में भी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं, जो इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस योजना के तहत 10 अगस्त को पंचायतों में श्रमदान का आयोजन होगा। स्थानीय लोग वाइटवॉशिंग और साफ-सफाई करेंगे। वहीं, 11 अगस्त को सभी गांवों में वॉल पेंटिंग का आयोजन होगा। 12 अगस्त को श्रमदान के जरिए पौधारोपण किया जाएगा। वहीं, 13 अगस्त को छठी से आठवीं के बच्चे ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जबकि नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्रा ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पेंटिंग और लेख गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर होगा। 14 अगस्त को साफ-सफाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सेनेटाइजेशन किया जाएगा, जबकि 15 अगस्त को गांव में आमसभा कर ओडीएफ प्लस की घोषणा की जाएगी। गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर आयोजित होने वाले चित्रांकन और लेख प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर विजयी होने वाले छात्र-छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर दो अक्टूबर को होनेवाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
SOURCE OF INFORMATION

No comments:

Post a Comment

Featured post

Virtual Library 15th October 2025 on the 94th Birth Anniversary of Bharat Ratna Dr. A.P.J. Abdul Kalam

  * PM SHRI KV BSF Chakur * on the Launch of the * Virtual Library 15th October 2025 * ( * On the 94th Birth Anniversary of Bharat Ratna Dr....