Sunday, 30 August 2020

READERS CLUB ACTIVITY PLAN 2020-2021

READERS CLUB ACTIVITY PLAN 2020-2021
Ser. No
Programme
Proposed dates
Remarks
01
Inauguration of Reader’s Club



Reading Day and h Celebration
1.Meet the author
2.Book Exhibition
3.Essay writing
4.Debate
5.literature fest
6.Publication of News Letter

21Jun2020



19th June to 18th July
Beginning of Readers’ Club activities for the academic session 2020-2021

02
Book review Competition
05 Aug 2020
Category wise

03
Story writing Competition in English
      26 Aug 2020
Category wise
04
Story writing Competition in Hindi
16 Sep 2020
Category wise

05
Speech by a member of the club in school assembly on Mahatma Gandhi and his book “My experiment with Truth”.
03 Oct 2020

06
Book Mark Designing Competition

21 Oct 2020
Category wise
07
    Speech by a member of the club in school assembly on International School
Library Day (ISLD)
24 October 2020

08
Speech by a member of the club in school assembly on Children’s day
14 Nov 2020

09
Book Jacket making Competition
18 Nov 2020
Category wise
10
English Elocution Competition
16 Dec 2020
Category wise

11
Valedictory Function
20 Jan 2021
Prize  Distribution



(SUCHETA R C)                                                                                           Mrs. SNEHAL MARATHE
Librarian                                                                                                                                                                                                                                                                                       Principal
                                                                                                                        KV SC, PUNE          

Biography Of Major DhyanChand in English

Biography-Major-Dhyan-Chand

MAJOR DHYAN CHAND

  • Dhyan Chand was born on 29 August 1905 in Allahabad. He was the elder brother of another hockey player Roop Singh. His parents are Sharadha Singh and father Sameshwar Singh.
  • His father was in the British Indian Army, and he played hockey in the army. Dhyan Chand had two brothers – Mool Singh and Roop Singh.Because of his father’s numerous army transfers, the family had to move to different cities and as such Chand had to terminate his education after only six years of schooling.
  • The family finally settled in Jhansi, Uttar Pradesh, India.
Dhyanchand got education from Victoria College, Gwalior in 1932. Being in the military, his father got a small piece of land for a house.

FIRST LOVE – HOCKEY

  • Chand joined the Indian Army at the age of 16. Between 1922 and 1926, Chand exclusively played army hockey tournaments and regimental games. Chand was ultimately selected for the Indian Army team which was to tour New Zealand.
  • The team won 18 matches, drew 2 and lost only 1, receiving praise from all spectators. Following this, in the two Test matches against the New Zealand squad, the team won the first and narrowly lost the second. Returning to India, Chand was immediately promoted to Lance Naik.
  • After successfully lobbying for reintroducing field hockey in the Olympics, the newly formed Indian Hockey Federation (IHF) made preparations to send its best possible team for the 1928 Amsterdam Olympics. In 1925, an Inter-Provincial Tournament was held to select India’s national field hockey team.
  • Five teams participated in the inaugural nationals – United Provinces (UP), Punjab, Bengal, Rajputana and Central Provinces. Chand got permission from the Army to play for the United Provinces team.
  • The team left for England on 10 March, to play 11 matches against local sides as well in the London Folkestone Festival in 1927, winning all. Finally, on 24 April, the team arrived in Amsterdam to embark on a tour of the Low Countries. In all the pre-Olympic matches against local Dutch, German and Belgian teams, the Indian team won by large margins.
  • In the 1928 Amsterdam Summer Olympics, the Indian team was put in the division A table, with Austria, Belgium, Denmark and Switzerland . On 17 May the Indian national hockey team made its Olympic debut against Austria, winning 6-0, with Chand scoring 3 goals. The next day India defeated Belgium 9-0; however Chand only scored once. On 20 May, Denmark lost to India 5-0, with Chand netting 3. Two days later, he scored 4 goals when India defeated Switzerland 6-0 in the semi-finals.

 MAGICIAN

  • The final match took place on 26 May, with India facing the home team of the Netherlands, India managed to defeat the hosts 3-0 (with Singh scoring 2), and the Indian team won its country’s first Olympic gold medal.
  • “ This is not a game of hockey, but magic.
Dhyan Chand is in fact the magician of hockey. ” On returning to India, the team was received by thousands of people at the Bombay harbour, compared to the three people who had seen them off.
  • The Inter-Provincial Tournament was being held to select the new Olympic team; the IHF wrote to the Army Sports Control Board to grant Singh leaves to participate in the nationals. His platoon refused. Chand received news that he had been selected by the IHF for the Olympic team without any formalities.
  • The Olympic team then played practice matches in India before heading for Colombo. In two matches in Ceylon, the Olympic team beat the All Ceylon XI 20-0 and 10-0. Wrote one newspaper on the first match.
  • The India team set sail for San Francisco on 30 May, and arrived on 6 July. They reached Los Angeles three weeks before the opening ceremony of the Olympics, which took place on 30 July.
  • On 4 August 1932, India played its first match against Japan and won 11-1. In the final on 11 August, India played against hosts USA. India won 24-1, a world record at that time (until it was broken in 2003), and once again clinched the gold medal. Chand scored 8 times, Roop Singh 10.
  • At the end of the tour, India had played 37 matches, winning 34, drawing 2, with one abandoned. Chand scored 133 of the 338 Indian goals.

GERMAN OLYMPICS(1936)

  • In Kolkata, the Heroes also won the Lakshmibilas Cup tournament, which was open only to Indian teams. In 1935, they successfully defended their Beighton Cup title, though lost the subsequent year.
  • They arrived on 10 July, and after an uncomfortable journey in third-class compartments, reached Berlin on 13 July. On 17 July, the Indian team played a practice match against Germany and lost 4-1. As such, manager Pankaj Gupta informed the IHF that Ali Dara had to be sent immediately to replace the out of form Mirza Masood.
  • On 5 August, India won its first match against Hungary 4-0. India won the rest of the group matches against USA (7-0, with Chand scoring 2 goals) and Japan (9-0, with Chand scoring 4). On 10 August, Ali Dara arrived. Their fourth match was the semi-final against France, whom they defeated 10-0, with Chand scoring 4 goals.
  • India and Germany were to clash in the 1936 Berlin Olympics field hockey final on 19 August.
  • On the morning of the final, the entire team was nervous since they had been defeated the last time they had faced Germany. In the locker room, Pankaj Gupta produced a Congress tricolour.
  • Reverently the team saluted it, prayed and marched onto the field. The German team was successful in restricting the India side to a single goal until the first interval.
  • After the interval, the Indian team launched an all-out attack, easily defeating Germany 8-1, incidentally the only goal scored against India in that Olympic tournament. Chand topscored with 3 goals, Dara scored 2 and Roop Singh, Tapsell and Jaffar one each.
  • After returning from Berlin, Chand joined his regiment. Between 1936 and the commencement of the War in 1939, he largely confined himself to army hockey, with one visit to Kolkata to take part in the Beighton Cup tournament in 1937.
  • When the war ended in 1945, Chand decided that the Indian hockey team needed new young players. In 1947, the IHF was requested by the Asian Sports Association (ASA) of East Africa to send a team to play a series of matches..
  • The team assembled in Bombay on 23 November 1947, and reached Mombasa on 15 December and played 9 matches in British East Africa winning all. Chand, though now in his forties, still managed to score 61 goals in 22 matches.
  • After returning from the East African tour in early 1948, Chand decided to gradually phase out his involvement in ‘serious hockey

 FINAL YEARS

    • Chand retired from the army in 1956 aged 51, with the rank of Major. The Government of India honoured him the same year by conferring him the Padma Bhushan, India’s third highest civilian honour.
    • After retirement, he taught at coaching camps at Mount Abu, Rajasthan. Later, he accepted the position of Chief Hockey Coach at the National Institute of Sports, Patiala, a post he held for several years. Chand spent his last days in his hometown of Jhansi, Uttar Pradesh, India.
    • Chand died on 3 December 1979 at the All India Institute of Medical Sciences, Delhi. He was cremated at the Jhansi Heroes ground in his hometown, after some initial problems in getting clearance. His regiment, the Punjab Regiment, accorded him full military honours.
    • Biography of Major Dhyan Chand, हॉकी के जादूगर National Sports Day of India 2018:https://www.youtube.com/watch?v=QU4TNTNHvIk#action=share

Saturday, 29 August 2020

“Tributes to the Bharat Ratna, Major Dhyanchand on his Birth Anniversary.

Wishes poured in for Major Dhyan Chand, India’s greatest hockey player, on his 115th birth anniversary on Saturday. Dhyan Chand, who was born today in 1905, is regarded as one of the best players to have ever played the sport.Dhyan Chand, who had joined the army at the of 16, was instrumental in India’s hat-trick of gold medals in the 1928, 1932 and 1936 Olympics. Known for his unmatchable goal-scoring abilities, Dhyan Chand is renowned as ‘the magician or the wizard of hockey’, mainly because of his skills with the hockey stick.
On Dhyan Chand’s birthday, which is also observed as the ‘National Sports Day’ in India, Prime Minister Narendra Modi took to twitter to pay his tribute to the great hockey player.
“Today, on #NationalSportsDay, we pay tributes to Major Dhyan Chand, whose magic with the hockey stick can never be forgotten. 
“National Sports Day is a day to celebrate the remarkable achievements of all those exemplary sportspersons who have represented India in various sports and made our nation proud. Their tenacity and determination are outstanding,”“On #NationalSportsDay, I salute all our sportsperson who have been making India proud through their passion & hard-work. 
Image
When was National Sports Day first celebrated in India?
      The National Sports in India is celebrated on August 29. Question: When was National Sports Day first celebrated in India? Answer: National Sports Day was included in the list of celebratory days in India for the first time in 2012.
What is the theme of National Sports Day 2019?
  
The Indian government over the years has launched various schemes related to sports on National Sports Day, including 'Khelo India'; this year the theme is 'Fit India Movement'.
What is the importance of national sports day?
     India. The National Sports Day in India is celebrated on 29 August, on the birth anniversary of hockey legend Major Dhyan Chand . This day marks the birthday of Major Dhyan Chand Singh, the hockey player who won gold medals in Olympics for India in the years 1928, 1932 and 1936.

Thursday, 13 August 2020

मुंशी प्रेमचंद जी का जीवन परिचय

मुंशी प्रेमचंद जी का जीवन परिचय

     
               
नाम : धनपत राय श्रीवास्तव उर्फ़ नवाब राय उर्फ़ मुंशी प्रेमचंद।

जन्म : 31 जुलाई 1880 बनारस।

पिता : अजीब राय।

माता : आनंदी देवी।

पत्नी : शिवरानी देवी।

जीवन परिचय:

  प्रेमचंद (३१ जुलाई, १८८० - ८ अक्टूबर १९३६) हिन्दी और उर्दू के महानतम भारतीय लेखकों में से एक हैं। मूल नाम धनपत राय श्रीवास्तव वाले प्रेमचंद को नवाब राय और मुंशी प्रेमचंद के नाम से भी जाना जाता है। उपन्यास के क्षेत्र में उनके योगदान को देखकर बंगाल के विख्यात उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने उन्हें उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित किया था। प्रेमचंद ने हिन्दी कहानी और उपन्यास की एक ऐसी परंपरा का विकास किया जिसने पूरी सदी के साहित्य का मार्गदर्शन किया।
प्रेमचन्द की रचना-दृष्टि विभिन्न साहित्य रूपों में प्रवृत्त हुई। बहुमुखी प्रतिभा संपन्न प्रेमचंद ने उपन्यास, कहानी, नाटक, समीक्षा, लेख, सम्पादकीय, संस्मरण आदि अनेक विधाओं में साहित्य की सृष्टि की। प्रमुखतया उनकी ख्याति कथाकार के तौर पर हुई और अपने जीवन काल में ही वे ‘उपन्यास सम्राट’ की उपाधि से सम्मानित हुए। उन्होंने कुल १५ उपन्यास, ३०० से कुछ अधिक कहानियाँ, ३ नाटक, १० अनुवाद, ७ बाल-पुस्तकें तथा हजारों पृष्ठों के लेख, सम्पादकीय, भाषण, भूमिका, पत्र आदि की रचना की लेकिन जो यश और प्रतिष्ठा उन्हें उपन्यास और कहानियों से प्राप्त हुई, वह अन्य विधाओं से प्राप्त न हो सकी। यह स्थिति हिन्दी और उर्दू भाषा दोनों में समान रूप से दिखायी देती है।

मुंशी प्रेमचन्द  का जन्म 31 जुलाई 1880 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी शहर के निकट लमही गाव में हुआ था इनके पिता का नाम अजायबराय था जो की लमही गाव में ही डाकघर के मुंशी थे और इनकी माता का नाम आनंदी देवी था मुंशी प्रेमचन्द का वास्तविक नाम धनपतराय श्रीवास्तव था लेकिन इन्हें मुंशी प्रेमचन्द और नवाब राय के नाम से ज्यादा जाना जाता है।


        प्रेमचन्द का बचपन काफी कष्टमय बिता महज सात वर्ष पूरा करते करते ही इनकी माता का देहांत हो गया तत्पश्चात इनके पिता की नौकरी गोरखपुर में हो गया जहा पर इनके पिता ने दूसरी शादी कर ली लेकिन कभी भी प्रेमचन्द को अपनी सौतेली माँ से अपने माँ जैसा प्यार नही मिला और फिर चौदह साल की उम्र में इनके पिताजी का भी देहांत हो गया इस तरह इनके बचपन में इनके उपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा।
 एक दिन ऐसी हालत हो गई कि वे अपनी सारी पुस्तकों को लेकर एक बुकसेलर के पास पहुंच गए। वहाँ एक हेडमास्टर मिले जिन्होंने आपको अपने स्कूल में अध्यापक पद पर नियुक्त किया। अपनी गरीबी से लड़ते हुए प्रेमचन्द ने अपनी पढ़ाई मैट्रिक तक पहुंचाई। जीवन के आरंभ में आप अपने गाँव से दूर बनारस पढ़ने के लिए नंगे पाँव जाया करते थे। इसी बीच पिता का देहान्त हो गया। पढ़ने का शौक था, आगे चलकर वकील बनना चाहते थे। मगर गरीबी ने तोड़ दिया।


        महात्मा गांधी के आह्वान पर उन्होने 1921 में अपनी नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के बाद कुछ दिनों तक उन्होने ने मर्यादा नामक पत्रिका में सम्पादन का कार्य किया।उसके बाद छह साल तक माधुरी नामक पत्रिका में संपादन का काम किया। 1930 से 1932 के बीच उन्होने अपना खुद का मासिक पत्रिका हंस  एवं साप्ताहिक पत्रिका जागरण निकलना शुरू किया। कुछ दिनों तक उन्होने ने मुंबई मे फिल्म के लिए कथा भी लिखी।

लेखन कार्य :

 प्रेमचंद ने अपने जीवन में तक़रीबन 300 लघु कथाये और 14 उपन्यास, बहोत से निबंध और पत्र भी लिखे है। इतना ही नही उन्होंने बहोत से बहु-भाषिक साहित्यों का हिंदी अनुवाद भी किया है। प्रेमचंद की बहोत सी प्रसिद्ध रचनाओ का उनकी मृत्यु के बाद इंग्लिश अनुवाद भी किया गया है। सादे एवं सरल जीवन के मालिक प्रेमचंद हमेशा मस्त रहते थे।

धनपत राय ने अपना पहला लेख “नवाब राय” के नाम से ही लिखा था. उनका पहला लघु उपन्यास असरार ए मा’बिद (हिंदी में – देवस्थान रहस्य) था जिसमे उन्होंने मंदिरों में पुजारियों द्वारा की जा रही लुट-पात और महिलाओ के साथ किये जा रहे शारीरिक शोषण के बारे में बताया. उनके सारे लेख और उपन्यास 8 अक्टूबर 1903 से फेब्रुअरी 1905 तक बनारस पर आधारित उर्दू साप्ताहिक आवाज़-ए-खल्कफ्रोम में प्रकाशित किये जाते थे.

प्रेमचंद ने 1901 मे उपन्यास लिखना शुरू किया। कहानी 1907 से लिखने लगे। उर्दू में नवाबराय नाम से लिखते थे। स्वतंत्रता संग्राम के दिनों लिखी गई उनकी कहानी सोज़ेवतन 1910 में ज़ब्त की गई , उसके बाद अंग्रेज़ों के उत्पीड़न के कारण वे प्रेमचंद नाम से लिखने लगे। 1923 में उन्होंने सरस्वती प्रेस की स्थापना की। 1930 में हंस का प्रकाशन शुरु किया। इन्होने 'मर्यादा', 'हंस', जागरण' तथा 'माधुरी' जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं का संपादन किया।

आधुनिक कथा साहित्य के जन्मदाता कहलाए। उन्हें कथा सम्राट की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने 300 से अधिक कहानियां लिखी हैं। इन कहानियों में उन्होंने मनुष्य के जीवन का सच्चा चित्र खींचा है। आम आदमी की घुटन, चुभन व कसक को अपनी कहानियों में उन्होंने प्रतिबिम्बित किया। इन्होंने अपनी कहानियों में समय को ही पूर्ण रूप से चित्रित नहीं किया वरन भारत के चिंतन व आदर्शों को भी वर्णित किया है। 8 अक्टूबर 1936 को जलोदर रोग से उनका देहावसान हुआ’

पुस्तके :


• गोदान 1936 

• कर्मभूमि 1932 

• निर्मला 1925 

• कायाकल्प 1927 

• रंगभूमि 1925 

• सेवासदन 1918

• गबन 1928 

• प्रेमचन्द की अमर कहानिया 

• नमक का दरोगा 

• दो बैलो की कथा 

• पूस की रात 

• पंच परमेश्वर 

• माता का हृदय 

• नरक का मार्ग 

• वफ़ा का खंजर 

• पुत्र प्रेम 

• घमंड का पुतला 

• बंद दरवाजा 

• कायापलट 

• कर्मो का फल 

• कफन 

• बड़े घर की बेटी 

• राष्ट्र का सेवक 

• ईदगाह 

• मंदिर और मस्जिद 

• प्रेम सूत्र 

• माँ 

• वरदान 

• काशी में आगमन 

• बेटो वाली विधवा 

• सभ्यता का रहस्य

Tuesday, 11 August 2020

Biography Of Dr S R RANGANATHAN on the Occasion of NATIONAL LIBRARIAN'S DAY CELEBRATION 12th August, 2020

 "Librarians are tour-guides for all of knowledge."

by Patrick Ness
Wishing you all my Library Fellow Professionals "HAPPY NATIONAL LIBRARIAN'S DAY"

NATIONAL LIBRARIAN'S DAY CELEBRATION 12th August, 2020

12th August is celebrated all over India as a "National Librarian's Day" to commemorate Dr S R Ranganathan, Father of Library Science on his Birth Anniversary 12th August every year. On this occasion Kendriya Vidyalaya Southern Command  Library  has organized Book Review Writing Competition  under Theme  "MY BOOK MY FRIEND" and receive e-Certificate of Participation.

Click on following caption to participate in the event.

Book Review Writing Competition 

विश्व आदिवासी दिवस / International Tribal Day

विश्व आदिवासी दिवस

 विश्व आदिवासी दिवस है. 9 अगस्त को प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस दिन विश्वभर में आदिवासी समुदाय के लोग, आदिवासी संगठन और संयुक्त राष्ट्र व कई देशों की सरकारी संस्थानों के द्वारा परिचर्चा, नाच-गान और सामूहिक समारोह का आयोजन किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र की 1982 की बैठकी के बाद, 9 अगस्त 1995 को पहली बार विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया था. यह दिवस दुनियाभर में आदिवासियों का सबसे बड़ा दिवस है. इसकी महत्वता को जानना हमारे लिए बेहद ज़रूरी 

International Tribal Day: आज है विश्व आदिवासी दिवस, जानिए क्या है ख़ास?

विश्व में कुल 5,000 आदिवासी समुदाय हैं, जिनकी जनसंख्या लगभग 37 करोड़ हैं. उनकी अपनी 7,000 भाषाएं हैं. लेकिन इनके अधिकारों का सबसे ज्यादा हनन होता रहा है. इसी को मद्देनजर रखते हुए विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था, जिसका मूल उद्देश्य है आदिवासियों के अधिकारों की सुरक्षा एवं बढ़ावा को सुनिश्चित करना.

International Tribal Day: आदिवासियों की कुछ महत्वपूर्ण बातें…

  • जब 21वीं सदी में संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) ने महसूस किया कि आदिवासी समाज उपेक्षा, बेरोजगारी एवं बंधुआ बाल मजदूरी जैसी समस्याओं से ग्रसित है, तभी इस समस्याओं को सुलझाने, आदिवासियों के मानवाधिकारों को लागू करने और उनके संरक्षण के लिए इस कार्यदल का गठन किया गया था. (UNWGIP)
  • आदिवासी शब्द दो शब्दों ‘आदि’ और ‘वासी’ से मिल कर बना है और इसका अर्थ मूल निवासी होता है.
  • भारत की जनसंख्या का 8.6% यानी कि लगभग (10 करोड़) जितना बड़ा एक हिस्सा आदिवासियों का है.
  • भारतीय संविधान में आदिवासियों के लिए ‘अनुसूचित जनजाति’ पद का इस्तेमाल किया गया है.
  • भारत के प्रमुख आदिवासी समुदायों में जाट, गोंड, मुंडा, खड़िया, हो, बोडो, भील, खासी, सहरिया, संथाल, मीणा, उरांव, परधान, बिरहोर, पारधी, आंध,टोकरे कोली, महादेव कोली,मल्हार कोली, टाकणकार आदि शामिल हैं.
  • आदिवासी समाज के लोग अपने धार्मिक स्‍थलों, खेतों, घरों आदि जगहों पर एक विशिष्‍ट प्रकार का झण्‍डा लगाते है, जो अन्‍य धमों के झण्‍डों से अलग होता है.
  • आदिवासी झण्‍डें में सूरज, चांद, तारे इत्‍यादी सभी प्रतीक विद्यमान होते हैं और ये झण्‍डे सभी रंग के हो सकते है। वो किसी रंग विशेष से बंधे हुये नहीं होते.
  • आदिवासी प्रकृति पूजक होते है. वे प्रकृति में पाये जाने वाले सभी जीव, जंतु, पर्वत, नदियां, नाले, खेत इन सभी की पूजा करते है। और उनका मानना होता है कि प्रकृति की हर एक वस्‍तु में जीवन होता है.

किस किस राज्य में कितने आदिवासी

  • झारखंड 26.2 %
  • पश्चिम बंगाल 5.49 %
  • बिहार 0.99 %
  • सिक्किम 33.08%
  • मेघालय 86.01%
  • त्रिपुरा 31.08 %
  • मिजोरम 94.04 %
  • मनीपुर 35.01 %
  • नगालैंड 86.05 %
  • असम 12.04 %
  • अरूणाचल 68.08 %
  • उत्तर प्रदेश 0.07 %
  • हरियाणा 0.00 %
  • SOURCE:https://groundreport.in/international-tribal-day-2020/

Monday, 10 August 2020

"गंदगी मुक्त भारत" "DIRT FREE INDIA 2020"

"गंदगी मुक्त भारत" "DIRT FREE INDIA" 
KENDRIYA VIDYALAYA SOUTHERN COMMAND LIBRARY PUNE
READER'S CLUB ACTIVITIES: ONLINE COMPETITION / ESSAY COMPETITION on the theme "गंदगी मुक्त भारत" "DIRT FREE INDIA” on 13th August, 2020.  Last day of the submission of participation is  13th August, 2020 up to 11:59pm.

CLICK HERE TO PARTICIPATE


गंदगी मुक्त भारत की हुई शुरुआत

गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड में भी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं, जो इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस योजना के तहत 10 अगस्त को पंचायतों में श्रमदान का आयोजन होगा। स्थानीय लोग वाइटवॉशिंग और साफ-सफाई करेंगे। वहीं, 11 अगस्त को सभी गांवों में वॉल पेंटिंग का आयोजन होगा। 12 अगस्त को श्रमदान के जरिए पौधारोपण किया जाएगा। वहीं, 13 अगस्त को छठी से आठवीं के बच्चे ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जबकि नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्रा ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पेंटिंग और लेख गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर होगा। 14 अगस्त को साफ-सफाई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सेनेटाइजेशन किया जाएगा, जबकि 15 अगस्त को गांव में आमसभा कर ओडीएफ प्लस की घोषणा की जाएगी। गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर आयोजित होने वाले चित्रांकन और लेख प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर विजयी होने वाले छात्र-छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर दो अक्टूबर को होनेवाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
SOURCE OF INFORMATION

पीएम मोदी ने दिया नया नारा, 'गंदगी भारत छोड़ो', बोले- कमजोर बनाने वाली बुराइयां भागें, इससे अच्छा और क्या

पीएम मोदी ने दिया नया नारा, 'गंदगी भारत छोड़ो', बोले- कमजोर बनाने वाली बुराइयां भागें, इससे अच्छा और क्या

पीएम मोदी ने राष्‍ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया है। स्वच्छ भारत मिशन को प्रमोट करने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की शुरुआत की गई है।
नई दिल्‍ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत बनाए गए 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' (Rashtriya Swachhta Kendra) का उद्घाटन किया। महात्मा गांधी को समर्पित किए गए इस केंद्र में लोगों को स्वच्छ भारत मिशन की सफलता और स्‍वच्‍छता के फायदों के बारे में बताया जाएगा। राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बच्‍चों से संवाद किया और उन्‍हें स्‍वच्‍छता की लड़ाई में अपनी सेना बताया। महात्‍मा गांधी ने आज के ही दिन आजादी की लड़ाई का आंदोलन शुरू करते हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। इसी तर्ज पर पीएम मोदी ने भी 'गंदगी भारत छोड़ो' का नया नारा दिया। 
Publish Date:Sun, 09 Aug 2020 04:20 AM (IST)
पीएम मोदी ने दिया नया नारा, 'गंदगी भारत छोड़ो', बोले- कमजोर बनाने वाली बुराइयां भागें, इससे अच्छा और क्या
पीएम मोदी ने राष्‍ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया है। स्वच्छ भारत मिशन को प्रमोट करने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की शुरुआत की गई है।
नई दिल्‍ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत बनाए गए 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' (Rashtriya Swachhta Kendra) का उद्घाटन किया। महात्मा गांधी को समर्पित किए गए इस केंद्र में लोगों को स्वच्छ भारत मिशन की सफलता और स्‍वच्‍छता के फायदों के बारे में बताया जाएगा। राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बच्‍चों से संवाद किया और उन्‍हें स्‍वच्‍छता की लड़ाई में अपनी सेना बताया। महात्‍मा गांधी ने आज के ही दिन आजादी की लड़ाई का आंदोलन शुरू करते हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। इसी तर्ज पर पीएम मोदी ने भी 'गंदगी भारत छोड़ो' का नया नारा दिया। 
भारत छोड़ें देश को कमजोर बनाने वाली बुराइयां 
प्रधानमंत्री ने कहा‍ कि महात्मा गांधी जी का अभियान था- अंग्रेजों भारत छोड़ो। अब हम लोग अभियान चला रहे हैं- गंदगी भारत छोड़ो। देश को कमजोर बनाने वाली बुराइयां भारत छोड़ें, इससे अच्छा और क्या होगा। इसी सोच के साथ पिछले छह वर्षों से देश में एक व्यापक 'भारत छोड़ो अभियान' चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा- गरीबी- भारत छोड़ो... खुले में शौच की मजबूरी- भारत छोड़ो... पानी के दर-दर भटकने की मजबूरी- भारत छोड़ो... भ्रष्टाचार की कुरीति- भारत छोड़ो..!
गंदगी भारत छोड़ो सप्‍ताह चलाने का आह्वान 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंदगीमुक्त भारत अभियान की शुरुआत की। शनिवार से शुरू हुआ अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत छोड़ो के ये सभी संकल्प स्वराज से सुराज की भावना के अनुरूप हैं। आइए आज से 15 अगस्त तक यानि स्वतंत्रता दिवस तक देश में एक हफ्ते का लंबा अभियान चलाएं। स्वराज के सम्मान का सप्‍ताह यानी 'गंदगी भारत छोड़ो सप्‍ताह'... मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के बाद अब देश को गंदगीमुक्त बनाने पर जोर देना होगा। कचरे से कंचन बनाना है। 
कचरा प्रबंधन पर जोर 
गंदगीमुक्त अभियान में कचरा प्रबंधन के बारे में लोगों को जागरूक बनाने पर जोर दिया जाएगा। मोदी ने कहा कि हमें कचरे से खाद बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति पाने की दिशा में बढ़ना होगा। प्रधानमंत्री ने सभी कलेक्टरों से कहा कि वे 15 अगस्त तक अपने-अपने जिलों में यह अभियान सघनता से चलाएं। हर जिले के कलेक्टर गांवों में सामुदायिक शौचालय बनाएं और मरम्मत कराएं। इस दौरान 'दो गज की दूरी-मास्क जरूरी' के मंत्र पर भी अमल करना जरूरी है।   
60 करोड़ लोग शौचालय से जुड़े 
पिछले छह वर्षों के स्वच्छ भारत अभियान की सफलता की चर्चा करते हुए PM मोदी ने कहा कि इससे कोरोना से युद्ध में भी लाभ मिला है। उन्होंने कहा, 'अगर 2014 के पहले कोरोना जैसी आपदा आती तो क्या हम इसे रोक पाते। लॉकडाउन कभी सफल होता? उस समय 60 करोड़ की बड़ी आबादी खुले में शौच करने को मजबूर थी। कोरोना के दौरान शौचालय न होता तो क्या हाल होता?' उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सफर है, जो जीवनभर और पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला है। देश के सभी गांवों ने खुद को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) कर लिया है। 60 महीने के दौरान देश के 60 करोड़ लोग शौचालय से जुड़ गए हैं।
यमुना को भी गंदे नालों से मुक्‍त करना है
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे गंगा जी की निर्मलता को लेकर हमें उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं, वैसे ही देश की दूसरी नदियों को भी हमें गंदगी से मुक्त करना है। यहां पास में ही यमुना जी हैं। यमुना जी को भी गंदे नालों से मुक्त करने के अभियान को हमें तेज करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत अभियान से देश के बच्चे-बच्चे में पर्सनल और सोशल हाइजीन को लेकर जो चेतना पैदा हुई है। इसका बहुत बड़ा लाभ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी हमें मिल रहा है। आप कल्पना कीजिए, यदि कोरोना जैसी महामारी 2014 से पहले आती, तो क्या स्थिति होती।
गंदगी सबसे ज्यादा असर गरीब पर 
पीएम मोदी ने कहा, 'गांधी जी कहते थे... स्वराज सिर्फ साहसी और स्वच्छ जन ही ला सकते हैं। स्वच्छता और स्वराज के बीच के रिश्ते को लेकर गांधी जी इसलिए आश्वस्त थे क्योंकि उन्हें यकीन था कि गंदगी यदि सबसे ज्यादा नुकसान किसी का करती है, तो वो गरीब है। जबतक जनता में आत्मविश्वास पैदा नहीं होता, तबतक वो आजादी के लिए खड़ी कैसे हो सकती था? इसलिए, साउथ अफ्रीका से लेकर चंपारण और साबरमती आश्रम तक, उन्होंने स्वच्छता को ही अपने आंदोलन का बड़ा माध्यम बनाया। 
बदल रहा गरीबों का जीवन 
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने हर देशवासी के आत्मविश्वास और आत्मबल को बढ़ाया है लेकिन इसका सबसे अधिक लाभ देश के गरीबों के जीवन पर दिख रहा है। स्वच्छ भारत अभियान से हमारी सामाजिक चेतना, समाज के रूप में हमारे आचार-व्यवहार में भी स्थाई परिवर्तन आया है। राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र, गांधी जी के स्वच्छाग्रह और उसके लिए समर्पित कोटि-कोटि भारतीयों के विराट संकल्प को एक जगह समेटे हुए है। इस केंद्र में सत्याग्रह की प्रेरणा से स्वच्छाग्रह की हमारी यात्रा को आधुनिक टेक्नॉलॉजी के माध्यम से दिखाया गया है। 
बच्‍चे ही बड़ों को रास्ता दिखा सकते हैं 
पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिवस पर, राजघाट के समीप, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का लोकार्पण अपने आप में बहुत प्रासंगिक है। यह केंद्र, बापू के स्वच्छाग्रह के प्रति 130 करोड़ भारतीयों की श्रद्धांजलि है, कार्यांजलि है। पिछले साल देश के सभी गांवों ने अपने आप को खुले में शौच मुक्त घोषित किया था, इस सफलता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे बच्‍चे स्वच्छता चैंपियन बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। शहर से लेकर गांव तक, स्कूल से लेकर घर तक आप ही बड़ों को रास्ता दिखा सकते हैं कि वह साफ-सफाई का ध्यान रखें।
स्वच्छ भारत मिशन पर बनी शॉर्ट फिल्म भी देखी
पीएम मोदी ने सबसे पहले महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। इसके बाद उच्‍च तकनीकी अनुभव केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान राजघाट पर पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन पर बनी शॉर्ट फिल्म देखी। पीएम मोदी ने कहा कि इस केंद्र में सत्याग्रह की प्रेरणा से स्वच्छाग्रह की हमारी यात्रा को आधुनिक टेक्नॉलॉजी के माध्यम से दर्शाया गया है। मैं ये भी देख रहा था कि स्वच्छता रोबोट यहां आए बच्चों के बीच में काफी लोकप्रिय है। यह राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र, गांधी जी के स्वच्छाग्रह और उसके लिए समर्पित कोटि-कोटि भारतीयों के विराट संकल्प को एक जगह समेटे हुए है। SOURCE OF INFORMATION

Featured post

PARTICIPATE IN THE QUIZ ON THE CONSTITUTION ORGANISED BY THE MINISTRY OF EDUCATION, GOVERNMENT OF INDIA

  PARTICIPATE IN THE QUIZ ON THE CONSTITUTION ORGANISED BY THE MINISTRY OF EDUCATION, GOVERNMENT OF INDIA For Students of Class VI-XII For E...