Saturday 13 April 2024

Online Quiz on Dr. B R Ambedkar on his 133rd Birth Anniversary on 14th April 2024

 Kendriya Vidyalaya Southern Command Library is conducting a Quiz on Dr. B R Ambedkar on his 133rd Birth Anniversary on 14th April 2024. 


14th April 2024 Greetings to the great man, scholar, architect of the Constitution of India, Chairman of the Drafting Committee Bharat Ratna Dr. Babasaheb Ambedkar Jayanti. Bharat Ratna Dr Babasaheb Ambedkar Jayanti is celebrated on 14th April as World Knowledge Day. On this occasion, Kendriya Vidyalaya South Arch, Pune, Library Department has organized an Online Quiz aligned with National Education Policy 2020 for all the readers. Successful participants will be given an e-certificate. All of you are requested to participate in this competition. Students securing more than 30% marks will get an online certificate at their respective email addresses, please provide the correct and valid e-mail address, otherwise, we will not be able to provide an e-certificate. The e-Certificate of participation in the quiz will be released within 3 three days. To participate in the Quiz, please click on the given link below:  

Click Here to Participate Quiz

Librarian

Sucheta Chandanshive,

Kendriya Vidyalaya South Arch Library Pune

ई-प्रश्रमंजुषा "जागतिक ज्ञान दिन" १४ एप्रिल २०२४ डॉ. बी.आर. आंबेडकर

१४ एप्रिल महामानव, विद्वान, भारतीय राज्यघटनेचे शिल्पकार, मसुदा समितीचे अध्यक्ष भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती निमित्त महामानवास विनम्र अभिवादन. भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती १४ एप्रिल जागतिक ज्ञान दिन म्हणून साजरी करण्यात येते. या निमित्ताने केंद्रीय विद्यालय दक्षिण कमान ,पुणे, ग्रंथालय विभागाच्या वतीने राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020- मराठी भाषेच्या वापराशी संरेखितएक ई-प्रश्रमंजुषा सर्व वाचकांसाठी आयोजित करण्यात आली आहे. यशस्वी सहभागींना ई-प्रमाणपत्र देण्यात येणार आहे. आपण सर्वांनी या स्पर्धेत सहभागी व्हावे हि विनंती. ३०% पेक्षा जास्त गुण मिळवणाऱ्या विद्यार्थ्यांना त्यांच्या संबंधित ईमेल पत्त्यावर ऑनलाइन प्रमाणपत्र मिळेल, कृपया योग्य आणि वैध ई-मेल पत्ता द्या, अन्यथा आम्ही ई-प्रमाणपत्र प्रदान करू शकणार नाही.

खाली दिलेल्या लिंकवरून ह्या स्पर्धेमध्ये सहभागी व्हावे: ई-प्रश्नमंजुषा लिंक

ग्रंथपाल

सुचेता चंदनशिवे,

केन्द्रीय विद्यालय दक्षिण कमान ग्रंथालय पुणे

Wednesday 10 April 2024

महात्मा ज्योतिबा फुले १९७वी जयंती निमित्त आयोजित ई-प्रश्नमंजुषा ११ एप्रिल २०२४

 महात्मा ज्योतिबा फुले  १९७वी जयंती निमित्त आयोजित  ऑनलाइन  प्रश्नमंजुषा ११ एप्रिल २०२४: या निमित्ताने एक ई-प्रश्नमंजुषा  केन्द्रीय विद्यालय दक्षिण कमान पुणे  ग्रंथालय  विभागातर्फे आयोजित करण्यात येत आहे.

३०% पेक्षा जास्त गुण मिळवणाऱ्या विद्यार्थ्यांना त्यांच्या संबंधित ईमेल पत्त्यावर ऑनलाइन प्रमाणपत्र मिळेल, कृपया योग्य आणि वैध ई-मेल पत्ता द्या, अन्यथा आम्ही ई-प्रमाणपत्र प्रदान करू शकणार नाही.

ई-क्विझमध्ये सहभागी होण्यासाठी येथे क्लिक करा

 आयोजक 

श्रीमती सुचेता चंदनशिवे,

ग्रंथपाल 

के. वि. द. क पुणे 




Sunday 10 March 2024

10 Savitribai Phule facts: The lady who changed the face of women's rights in India

 

On her 127th Death Anniversary, we remember the lady who changed the face of the rights of women in India. Here are a few things to know about Savitribai Phule

Savitribai Phule was born in a family of farmers in Naigaon, Maharashtra. She played an important role in improving women's conditions and became the pioneer of women's education in the country.

1. Savitribai Phule is hailed as India's one of the first modern feminists.

2. Married at the tender age of nine, she fought against social evils like child marriage and sati pratha.

3. She laid emphasis on educating women and along with her husband, Jyotirao Phule, she opened the first school for girls in India. They together went on to open 18 schools for girls.

4. She not only worked for women's rights but also championed the cause of fighting against the practice of corrupt caste system.

5. She opening up a well for the untouchables in her own house was an act resulting from her vehement defiance to untouchability and her compassion for the outcast.

6. Savitribai Phule was not just a social reformer but also a philosopher and a poet. Her poetry mostly revolved around nature, education and the abolition of caste system.

7. She observed the miserable conditions of pregnant rape victims and therefore, along with her husband, opened a care centre "Balhatya Pratibandhak Griha".

8. In order to reduce the miseries of the widows, she organised and led a strike against the barbers to dissuade them from shaving the heads of the widows which was a norm back in those days.

9. In order to encourage students to study and reduce the drop-out rate, she used to give stipends to children for attending school.

10. At a time when caste system was embedded in Indian society, she promoted inter-caste marriages. She along with her husband founded the Satyashodhak samaj which used organise marriages without a priest and dowry.

The Phule couple was honored by the government for their commendable efforts in the field of education. Truly, Savitribai Phule was a lady ahead of her time.

Source: https://www.indiatoday.in/fyi/story/savribai-phule-women-rights-first-girls-school-savitribai-anniversary-modern-feminist-1121239-2018-01-03


Saturday 9 March 2024

Savitribai Phule Death Anniversary: Facts About India’s First Female Teacher


 SAVITRIBAI PHULE DEATH ANNIVERSARY: Regarded as India’s first feminist icon, Savitribai Phule was a key figure in the social reform movement, particularly in Maharashtra. Savitribai, widely regarded as the first woman teacher in India, along with her husband Jyotirao founded India’s first girls’ school. She fought casteism and patriarchy and spoke about the need for education for girls. The educationist and poetess also wrote verses against discrimination, caste atrocities and child marriage.

She dedicated her life to women’s rights and education and her legacy continues to inspire millions today. Savitribai died of the bubonic plague at the age of 66. On her death anniversary today, here are some significant facts about the social reformer, thinker and activist:

Source: https://www.news18.com/news/lifestyle/savitribai-phule-death-anniversary-facts-about-indias-first-female-teacher-3516389.html

The Central Board of Secondary Education will conduct the 19th edition of Central Teacherligibility Test (CTET) on 07-07-2024 (Sunday)

 The Central Board of Secondary Education will conduct the 19th edition of Central Teacher Eligibility Test (CTET) on 07-07-2024 (Sunday). 

The aspiring candidates have to apply online only through CTET websitehttps://ctet.nic.in/. The online application process will start from 07/03/2024. The last date for submitting online application is 02/04/2024 (11:59 PM).

CBSE Public Notice: Central Teacher Eligibility Test




Source: https://ctet.nic.in/

Monday 19 February 2024

VIRTUAL LIBRARY CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ

A Tributes
to
Chhatrapati Shivaji Maharaj on his 394th Jayanti 19th Feb, 2024
An extraordinary statesman and personification of courage,
his legacy continues to inspire millions....

VIRTUAL LIBRARY CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ :




 

ऑनलाइन प्रश्नमंजुषा "छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती २०२४"

 केंद्रीय विद्यालय दक्षिण कमान, पुणे ग्रंथालय विभाग   ऑनलाइन प्रश्नमंजुषा "छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती २०२४"

 19 फेब्रुवारीला आपण सर्वच छत्रपती शिवाजी महाराजांची ३९४ वी जयंती साजरी करणार आहोत. या निमित्ताने एक ऑनलाईन प्रश्नमंजुषा आयोजिली आहे. आपण या लिंकवर जाऊन नोंदणी करावी. (नाव, शाळा/हायस्कूल/कॉलेज चे नाव हि माहिती मराठी मध्ये भरावी) प्रश्नमंजुषा सोडवल्यानंतर किमान प्रमाणपत्र प्राप्त गुण मिळाल्यानंतर आपणांस आपण दिलेल्या ई-मेल वर ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्राप्त होईल. तरी सर्वांनी वरील लिंक खुली करून सदर प्रश्नावली सोडवावी. 

ऑनलाइन ई-प्रश्नमंजुषामध्ये सहभागी होण्यासाठी खाली दिलेल्या लिंकवरून ह्या स्पर्धेमध्ये सहभागी व्हावे . प्रश्नमंजुषा लिंक: https://forms.gle/ZBdeJfVn2ugkEev86


छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती २०२४  ई-प्रश्रमंजुषा  ३०% पेक्षा जास्त गुण मिळवणाऱ्या विद्यार्थ्यांना त्यांच्या संबंधित ईमेल पत्त्यावर ऑनलाइन प्रमाणपत्र मिळेल, कृपया योग्य आणि वैध ई-मेल पत्ता द्या, 

 -  समता जांगडेकर, प्राचार्य

-  सुचेता चंदनशिवे ग्रंथपाल                                                                                   
                                                                                                  
             

Sunday 18 February 2024

Online Quiz on Chhatrapati Shivaji Maharaj


KENDRIYA VIDYALAYA SOUTHERN COMMAND LIBRARY, PUNE
Organized QUIZ on the occasion of Shiv Jayanti  19th Feb, 2024


Chhatrapati Shivaji Maharaj was one such legend, whose life keeps on being a motivation. 

 Take this short quiz to test your knowledge about Chhatrapati Shivaji Maharaj.

CLICK HERE TO ATTEND ONLINE QUIZ

Thursday 1 February 2024

NATIONAL ROAD SAFETY MONTH ( 15.01.2024 - 14.02.2024 )

 



C.B.S.E CIRCULAR 




The Ministry of Road Transport and Highways, in collaboration with MyGov, is organizing the ‘Quiz on Road Safety’ to engage citizens in an informative and enjoyable way, encouraging them to become proactive contributors to a safer road environment during National Road Safety Month.

This quiz is not just an opportunity to showcase your road safety knowledge but also a chance to spread awareness, foster a culture of responsible road behaviour, and make a positive impact on the safety of our streets. Let’s make our roads safer together! 

Gratifications:
All the participants will get an E-Certificate of Participation.


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, MyGov के सहयोग से, ‘सड़क सुरक्षा पर क्विज़’ का आयोजन नागरिकों को सूचनात्मक और मनोहर तरीके से जोड़ने के लिए कर रहा है, जिसका उद्देश्य है उन्हें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान सुरक्षित सड़क पर्यावरण के प्रति सक्रिय सहयोगी बनाने की प्रेरणा देना।

यह क्विज आपके सड़क सुरक्षा ज्ञान को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर नहीं है ही, बल्कि यह जागरूकता फैलाने, जिम्मेदार सड़क व्यवहार की सांस्कृतिक को बढ़ावा देने, और हमारी सड़कों की सुरक्षा पर सकारात्मक प्रभाव डालने का एक अवसर भी है। आइए हम मिलकर अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाएं!

पुरस्कारः

सभी प्रतिभागियों को सहभागीता का ई-प्रमाणपत्र प्राप्त होगा। 


TO PARTICIPATE IN QUIZ

CLICK HERE



TO TAKE PLEDGE

CLICK HERE

PREVIOUS YEAR QUESTION PAPERS ( CLASS X )

 



DOWNLOAD AND PRACTICE PREVIOUS YEAR QUESTION PAPERS FOR ALL SUBJECTS OF CLASS X


2023

CLICK HERE


2022

CLICK HERE


2021

CLICK HERE

CLICK HERE


2020

CLICK HERE


2019

CLICK HERE

"Parth Agrawal" of class 9th C cleared the selection test of the Scholastic Writers Academy Programme.

KV Southern Command Library always keeps sharing local, state, and National platforms for students through that platform  "Parth Agrawal" of class 9th C cleared the selection test of the Scholastic Writers Academy Programme. He will register for the 10-day (20 hours) Mentoring Programme to start the journey of becoming a published author. 

 During the 10-day mentoring sessions he will be in a batch of 20 children, who will be mentored by a Literary Expert from Scholastic, who will also provide him with personalized one-on-one guidance to hone their skills. He will then co-author the anthology of short stories, which will be published by Scholastic.


Congratulations to "Parth Agrawal" of class 9th C

Tuesday 23 January 2024

Participate in the Quiz And Earn Certificate of Appreciation from Govt. Of India

 Let's Celebrate PARAKRAM DIWAS 

Participate in the Quiz And Earn a Certificate of Appreciation from Govt. Of India

About Quiz

Commemorating 75th year of India as Republic is a historical moment that earmarks the day on which India adopted its Constitution, the fundamental law of the land. On this occasion, it is important we organize a quiz with the theme titled “Quiz Samvidhan” for citizens which would not only familiarize and educate but at the same time test their knowledge of constitutional principles, key facts about the making of the Constitution, fundamental rights and fundamental duties, insights into the structure and functioning of the three organs of the State – Executive, Judiciary and Legislature etc. This informative and engaging quiz is available in both English and Hindi, ensuring accessibility for a wider audience.

During this quiz, top 1000 entries would be selected who would give the highest correct answers in minimum time. These 1000 winners would be given Rs 1000 each at the end of the competition. The top three entries will be duly acknowledged by Department of Justice.

 

भारत के गणतंत्र के 75वें वर्ष को मनाना एक ऐतिहासिक क्षण है जो उस दिन को चिह्नित करता है जिस दिन भारत ने अपने संविधान, देश के मौलिक कानून को अपनाया था। इस अवसर पर, यह महत्वपूर्ण है कि हम नागरिकों के लिए “प्रश्नोत्तरी संविधान” विषय पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन करें जो न केवल परिचित और शिक्षित करेगी बल्कि साथ ही संवैधानिक सिद्धांतों, संविधान के निर्माण के बारे में मुख्य तथ्यों, मौलिक ज्ञान के बारे में उनके ज्ञान का परीक्षण करेगी। अधिकार और मौलिक कर्तव्य, राज्य के तीन अंगों – कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका आदि की संरचना और कार्यप्रणाली में अंतर्दृष्टि। यह जानकारीपूर्ण और आकर्षक प्रश्नोत्तरी अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है, जो व्यापक दर्शकों के लिए पहुंच सुनिश्चित करती है।

इस प्रश्नोत्तरी के दौरान, उच्चतम 1000 प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा जो न्यूनतम समय में सबसे अधिक सही उत्तर देंगे। इन 1000 विजेताओं को प्रतियोगिता के अंत में प्रत्येक को 1000 रुपये दिए जाएंगे। शीर्ष तीन प्रविष्टियों को न्याय विभाग द्वारा विधिवत स्वीकार किया जाएगा।

Terms and Conditions

1. Entry to the Quiz is open to all Indian citizens/ क्विज़ में प्रवेश सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुला है।

2. This is a timed quiz with 20 questions to be answered in 5mins  (300s) / यह एक समयबद्ध क्विज़ है जिसमें 20 प्रश्नों के उत्तर 5 mins (300 seconds) देने हैं।

3. The participants who fetch the maximum number of correct answers in the minimum time will be declared the winner. In case of tie, consideration would be given to person who scores in less time. In case of tie in both score and duration, the one attempted earlier will be considered/   न्यूनतम समय में अधिकतम सही उत्तर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया जाएगा। बराबरी के मामले में, कम समय में स्कोर करने वाले व्यक्ति पर विचार किया जाएगा। स्कोर और अवधि दोनों में समान होने की स्थिति में, पहले प्रयास करने वाले व्यक्ति का चयन किया जाएगा

4. The organizer’s decision on the Quiz shall be final and binding/ क्विज़ पर आयोजकों का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा।

5. Multiple entries from the same participant will not be accepted. /  एक ही प्रतिभागी की एक से अधिक प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

6. You will be required to provide your name, email address, telephone number, and postal address. By submitting your contact details, you will give consent to these details being used for the purpose of the Quiz/ आपको अपना नाम, ईमेल पता, टेलीफोन नंबर और डाक पता प्रदान करना आवश्यक होगा। अपना संपर्क विवरण जमा करके, आप क्विज़ के प्रयोजन के लिए इन विवरणों का उपयोग करने के लिए सहमति देंगे

7. There will be no negative marking/ कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

8. The quiz will start as soon as the participant clicks the Start Quiz button/ जैसे ही प्रतिभागी स्टार्ट क्विज़ बटन पर क्लिक करेगा, क्विज़ शुरू हो जाएगा।

9. Organizers will not accept any responsibility for entries that are lost, are late or incomplete or have not been transmitted due to computer error or any other error beyond the organizer’s reasonable control. Please note proof of submission of the entry is not proof of receipt of the same/ आयोजक उन प्रविष्टियों के लिए कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेंगे जो खो गई हैं, देर से आई हैं या अधूरी हैं या कंप्यूटर त्रुटि या आयोजक के उचित नियंत्रण से परे किसी अन्य त्रुटि के कारण प्रसारित नहीं हुई हैं। कृपया ध्यान दें कि प्रविष्टि जमा करने का प्रमाण उसकी प्राप्ति का प्रमाण नहीं है

10. In the event of unforeseen circumstances, organizers reserve the right to amend or withdraw the Quiz at any time. For the avoidance of doubt this includes the right to amend these terms and conditions/अप्रत्याशित परिस्थितियों की स्थिति में, आयोजक किसी भी समय क्विज़ में संशोधन करने या वापस

11. All disputes/ legal complaints are subject to the jurisdiction of Delhi only. Expenses incurred for this purpose will be borne by the parties themselves. / सभी विवाद/कानूनी शिकायतें केवल दिल्ली के अधिकार क्षेत्र के अधीन हैं। इस उद्देश्य के लिए किए गए खर्च पक्षों द्वारा स्वयं वहन किए जाएंगे।

12. The Ministry of Law and Justice will disburse the winning amount/ rewards to the selected winner(s). / विधि और न्याय मंत्रालय चयनित विजेताओं को विजेता राशि/पुरस्कार वितरित करेगा।

13. By entering the Quiz, the Participant accepts and agrees to be bound by these Terms and Conditions, mentioned above. / प्रश्नोत्तरी में प्रवेश करके, प्रतिभागी ऊपर उल्लिखित इन नियमों और शर्तों से बाध्य होने के लिए स्वीकार करता है और सहमत होता है।

CLICK HERE TO ATTEND ONLINE QUIZ

VIRTUAL LIBRARY ON “Parakram diwas 2024” CELEBRATION On 128th BIRTH ANNIVERSARY OF Netaji Subhash Chandra Bose



 Click here to read the PDF of the Virtual Library

23 जनवरी को पराक्रम दिवस क्यों मनाया जाता है?

 

भारतीय राष्ट्रीय सेना

  • जुलाई 1943 में वे जर्मनी से जापान-नियंत्रित सिंगापुर(singapur) पहुंचे, जहां उन्होंने अपना प्रसिध्द नारा “दिल्ली चलो” जारी किया और 21 अक्टूबर 1943 को ‘आजाद हिंद सरकार’ तथा ‘भारतीय राष्ट्रीय सेना’ के गठन की घोषणा की।
  • भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन पहली बार मोहन सिंह और जापानी मेजर इविची फुजिवारा के नेतृत्व में कियागया था तथा इसमें मलायन अभियान के दौरान सिंगापुर में जापान द्वारी कैद किए गए ब्रिटिश-भारतीय सेना के युध्द बंदियों को शामिल किया गया था। 
  • साथ ही इसमें सिंगापुर की जेल में बंद भारतीय कैदी और दक्षिण-पूर्व एशियाके भारतीय नागरिक भी शामिल थे। इसकीसैन्य संख्या बढ़कर 50,000 हो गई थी। 
  • INA ने साल 1944 में इम्फाल Imphal और बर्मा में भारत की सीमा के भीतर मित्र देशों की सेनाओं का मुकाबला किया। 
  • नवंबर 1945 में ब्रिटिश सरकार द्वारा INA के सदस्यों पर मुकदमा चलाए जाने के तुरंत बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए।
  • Source:https://easyhindi.in/events/parakram-diwas/

Monday 22 January 2024

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की की जीवनी “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा”

 Netaji Subhash Chandra Bose Biography: आजादी की बात हो और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जिक्र ना हो, ऐसा भला हो सकता है क्या, सुभाष चंद्र बोस केवल एक इंसान का नाम नहीं है बल्कि ये नाम है उस वीर का, जिनकी रगों में केवल देशभक्ति का खून बहता था। बोस भारत मां के उन वीर सपूतों में से एक हैं, जिनका कर्ज आजाद भारतवासी कभी नहीं चुका सकते हैं। 


अपनी मातृभूमि को गुलामी की जंजीर से आजाद कराने के लिए खुशी-खुशी अपना लहू बहाने वाले इस लाल के बारे में आइए जानते हैं विस्तार से... 


"पराक्रम दिवस" (नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती) पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी

केंद्रीय विद्यालय दक्षिण कमान पुस्तकालय पुणे "पराक्रम दिवस" के अन्तर्गत  के. वि. द. क. पुस्तकालय पाठक संघ ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया हैं।

इस प्रश्नोत्तरी के सभी प्रश्नों के अंक समान हैं, आजादी के अमृत महोत्सव मे एक महान क्रांतिकारी, सेनानायक, राष्ट्रभक्त के जीवन के विषय में जाने व उनके जीवन से प्रेरणा भी प्राप्त करें I 





Online Quiz on “Parakram Diwas” (Birthday of Netaji Subhash Chandra Bose)

 Kendriya Vidyalaya Southern Command Library Pune "Parakram Diwas". Library Reader’s Club has organized an Online Quiz. 





All questions of this quiz have equal marks. In the Amrit Mahotsav of Independence, learn about the life of a great revolutionary, commander, and patriot and also get inspiration from his life.

Smt. Sucheta Chandanshive,

Librarian

Click here to participate in the online quiz 


सुभाष चंद्र बोस

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) एक उग्र राष्ट्रवादी थे, जिनकी उद्दंड देशभक्ति ने उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बना दिया। उन्हें भारतीय सेना को ब्रिटिश भारतीय सेना से एक अलग इकाई के रूप में स्थापित करने का श्रेय भी दिया गया जिसने स्वतंत्रता संग्राम को आगे बढ़ाने में मदद की।

जीवनकाल

  • सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। उनकी माता का नाम प्रभावती दत्त बोस (Prabhavati Dutt Bose) और पिता का नाम जानकीनाथ बोस (Janakinath Bose) था।

  • अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने रेवेनशॉ कॉलेजिएट स्कूल (Ravenshaw Collegiate School) में दाखिला लिया। उसके बाद उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज (Presidency College) कोलकाता में प्रवेश लिया परंतु उनकी उग्र राष्ट्रवादी गतिविधियों के कारण उन्हें वहाँ से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिये कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (University of Cambridge) चले गए।

  • वर्ष 1919 में बोस भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Services- ICS) परीक्षा की तैयारी करने के लिये लंदन चले गए और वहाँ उनका चयन भी हो गया। हालाँकि बोस ने सिविल सेवा से त्यागपत्र दे दिया क्योंकि उनका मानना था कि वह अंग्रेज़ों के साथ कार्य नहीं कर सकते।

  • सुभाष चंद्र बोस, विवेकानंद की शिक्षाओं से अत्यधिक प्रभावित थे और उन्हें अपना आध्यात्मिक गुरु मानते थे, जबकि चितरंजन दास (Chittaranjan Das) उनके राजनीतिक गुरु थे।

  • वर्ष 1921 में बोस ने चित्तरंजन दास की स्वराज पार्टी द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र 'फॉरवर्ड' के संपादन का कार्यभार संभाला।

  • वर्ष 1923 में बोस को अखिल भारतीय युवा कॉन्ग्रेस का अध्यक्ष और साथ ही बंगाल राज्य कॉन्ग्रेस का सचिव चुना गया।

  • वर्ष 1925 में क्रांतिकारी आंदोलनों से संबंधित होने के कारण उन्हें माण्डले (Mandalay) कारागार में भेज दिया गया जहाँ वह तपेदिक की बीमारी से ग्रसित हो गए ।

  • वर्ष 1930 के दशक के मध्य में बोस ने यूरोप की यात्रा की। उन्होंने पहले शोध किया तत्पश्चात् ‘द इंडियन स्ट्रगल’ नामक पुस्तक का पहला भाग लिखा, जिसमें उन्होंने वर्ष 1920-1934 के दौरान होने वाले देश के सभी स्वतंत्रता आंदोलनों को कवर किया।

  • बोस ने वर्ष 1938 (हरिपुरा) में भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद राष्ट्रीय योजना आयोग का गठन किया। यह नीति गांधीवादी विचारों के अनुकूल नहीं थी।

  • वर्ष 1939 (त्रिपुरी) में बोस फिर से अध्यक्ष चुने गए लेकिन जल्द ही उन्होंने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया और कॉन्ग्रेस के भीतर एक गुट ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ का गठन किया, जिसका उद्देश्य राजनीतिक वाम को मज़बूत करना था।

  • 18 अगस्त, 1945 को जापान शासित फॉर्मोसा (Japanese ruled Formosa) (अब ताइवान) में एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।

स्वतंत्रता संग्राम में योगदान

  • सीआर. दास के साथ संबंध: वह सीआर. दास (Chittaranjan Das) के साथ राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न थे और उनके साथ जेल भी गए। जब सीआर. दास को कलकत्ता को-ऑपरेशन का मेयर चुना गया तो उन्होंने बोस को मुख्य कार्यकारी नामित किया था। उन्हें वर्ष 1924 में उनकी राजनीतिक गतिविधियों के लिये गिरफ्तार किया गया था।

  • ट्रेड यूनियन आंदोलन: उन्होंने युवाओं को संगठित किया और ट्रेड यूनियन आंदोलन को बढ़ावा दिया। वर्ष 1930 में उन्हें कलकत्ता का मेयर चुना गया, उसी वर्ष उन्हें अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कॉन्ग्रेस (All India Trade Union Congress- AITUC) का अध्यक्ष भी चुना गया।

  • कॉन्ग्रेस के साथ संबंध: उन्होंने बिना शर्त स्वराज (Unqualified Swaraj) अर्थात् स्वतंत्रता का समर्थन किया और मोतीलाल नेहरू रिपोर्ट (Motilal Nehru Report) का विरोध किया जिसमें भारत के लिये डोमिनियन के दर्जे की बात कही गई थी।

    • उन्होंने वर्ष 1930 के नमक सत्याग्रह में सक्रिय रूप से भाग लिया और वर्ष 1931 में सविनय अवज्ञा आंदोलन के निलंबन तथा गांधी-इरविन समझौते पर हस्ताक्षर करने का विरोध किया।

    • वर्ष 1930 के दशक में वह जवाहरलाल नेहरू और एम.एन. रॉय के साथ कॉन्ग्रेस की वाम राजनीति में संलग्न रहे। 

    • वाम समूह के प्रयास के कारण कॉन्ग्रेस ने वर्ष 1931 में कराची में दूरगामी कट्टरपंथी प्रस्ताव पारित किये, जिसने मुख्य कॉन्ग्रेस लक्ष्य को मौलिक अधिकारों की गारंटी देने के अलावा उत्पादन के साधनों के समाजीकरण के रूप में घोषित किया।

  • कॉन्ग्रेस अध्यक्ष: बोस वर्ष 1938 में हरिपुरा में कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

    • वर्ष 1939 में त्रिपुरी (Tripuri) में उन्होंने गांधी जी के उम्मीदवार पट्टाभि सीतारमैय्या (Pattabhi Sitarammayya) के खिलाफ फिर से अध्यक्ष पद का चुनाव जीता।

    • गांधी जी से साथ वैचारिक मतभेद के कारण बोस ने कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया।

    • इसका उद्देश्य उनके गृह राज्य बंगाल में वाम राजनीतिक और प्रमुख समर्थन आधार को समेकित करना था।

  • सविनय अवज्ञा आंदोलन: जब द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हुआ तो उन्हें फिर से सविनय अवज्ञा में भाग लेने के कारण कैद कर लिया गया और कोलकाता में नज़रबंद कर दिया गया।

  • भारतीय राष्ट्रीय सेना: बोस ने पेशावर और अफगानिस्तान के रास्ते बर्लिन भागने का प्रबंध किया। वह जापान से बर्मा पहुँचे और वहाँ भारतीय राष्ट्रीय सेना को संगठित किया ताकि जापान की मदद से भारत को आज़ाद कराया जा सके।

    • उन्होंने 'जय हिंद' और 'दिल्ली चलो' जैसे प्रसिद्ध नारे दिये। अपने सपनों को साकार करने से पहले एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई।

आज़ाद हिंद

  • भारतीय सेना: बोस ने बर्लिन में स्वतंत्र भारत केंद्र की स्थापना की और युद्ध के लिये भारतीय कैदियों से भारतीय सेना का गठन किया, जिन्होंने एक्सिस शक्तियों (धुरी राष्ट्र- जर्मनी इटली और जापान) द्वारा बंदी बनाए जाने से पहले उत्तरी अफ्रीका में अंग्रेज़ों के लिये लड़ाई लड़ी थी।

    • यूरोप में बोस ने भारत की आज़ादी के लिये हिटलर और मुसोलिनी से मदद मांगी।

  • आज़ाद हिंद रेडियो का आरंभ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नेतृत्त्व में 1942 में जर्मनी में किया गया था। इस रेडियो का उद्देश्य भारतीयों को अंग्रेज़ों से स्वतंत्रता प्राप्त करने हेतु संघर्ष करने के लिये प्रचार-प्रसार करना था।

    • इस रेडियो पर बोस ने 6 जुलाई, 1944 को महात्मा गांधी को 'राष्ट्रपिता' के रूप में संबोधित किया।

  • भारतीय राष्ट्रीय सेना: वह जुलाई 1943 में जर्मनी से जापान-नियंत्रित सिंगापुर पहुँचे वहाँ से उन्होंने अपना प्रसिद्ध नारा ‘दिल्ली चलो’ जारी किया और 21 अक्तूबर, 1943 को आज़ाद हिंद सरकार तथा भारतीय राष्ट्रीय सेना के गठन की घोषणा की।

    • INA का गठन पहली बार मोहन सिंह (Mohan Singh) और जापानी मेजर इविची फुजिवारा (Iwaichi Fujiwara) के नेतृत्त्व में किया गया था तथा इसमें मलायन (वर्तमान मलेशिया) अभियान में सिंगापुर में जापान द्वारा कब्जा किये गए ब्रिटिश-भारतीय सेना के युद्ध के भारतीय कैदियों को शामिल किया गया था।

      • INA में सिंगापुर के जेल में बंद भारतीय कैदी और दक्षिण-पूर्व एशिया के भारतीय नागरिक दोनों शामिल थे। इसकी सैन्य संख्या  बढ़कर 50,000 हो गई।

      • INA ने वर्ष 1944 में इम्फाल और बर्मा में भारत की सीमा के भीतर संबद्ध सेनाओं का मुकाबला किया।

      • हालाँकि रंगून के पतन के साथ ही आजाद हिंद सरकार एक प्रभावी राजनीतिक इकाई बन गई।

      • नवंबर 1945 में ब्रिटिश सरकार द्वारा INA के लोगों पर मुकदमा चलाए जाने के तुरंत बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए।

  • प्रभाव: INA के अनुभव ने वर्ष 1945-46 के दौरान ब्रिटिश भारतीय सेना में असंतोष की लहर पैदा की, जिसकी परिणति फरवरी 1946 में बॉम्बे के नौसैनिक विद्रोह के रूप में हुई जिसने ब्रिटिश सरकार को जल्द-से-जल्द भारत छोड़ने के लिये मजबूर कर दिया।

  • I.N.A की संरचना: INA अनिवार्य रूप से गैर-सांप्रदायिक संगठन था, क्योंकि इसके अधिकारियों और रैंकों में मुस्लिम काफी संख्या में थे और इसने झांसी की रानी के नाम पर एक महिला टुकड़ी की भी शुरुआत की।

  • Source: https://www.drishtiias.com/hindi/to-the-points/paper1/subhash-chandra-bose

Featured post

Online Quiz on Dr. B R Ambedkar on his 133rd Birth Anniversary on 14th April 2024

 Kendriya Vidyalaya Southern Command Library is conducting a Quiz on Dr. B R Ambedkar on his 133rd Birth Anniversary on 14th April 2024.  14...