हल्द्वानी, जेएनएन: राज्य भर में शनिवार से गंदगी मुक्त भारत अभियान शुरू हो रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विद्यार्थी भी इसमें भागीदारी करेंगे। अभियान के दौरान विद्यार्थी अपने गांव की स्वच्छता को निबंध व पेंटिंग के जरिये बयां करेंगे। प्रतियोगिता 13 अगस्त को ऑनलाइन होगी।
प्रतियोगिता के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर दो अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिये ऑनलाइन चित्रकला तो नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिनका विषय ष्गंदगी मुक्त मेरा गांव होगा। राज्य स्तर पर दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम भारत सरकार को भेजे जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट pmindiawebcast.nic.in पर जाना होगा। जिला स्तर पर विषय विशेषज्ञों की टीम विजेताओं का चयन करेगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, बेसिक जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना अधिकारियों से तय तिथि को स्कूल सस्तर पर प्रतियोगिता संपन्न कराने को कहा है।