Thursday, 9 December 2021

Human Rights Day 2021: क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानिए इस साल का थीम

 



Human Rights Day 2021: पूरी दुनिया में हर साल 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने 1948 में मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा को अपनाया था। यह दिन लोगों के सामाजिक, सांस्कृतिक और शारीरिक अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। साथ ही, इस दिन संयुक्त राष्ट्र देशों को सभी के लिए समान अवसर पैदा करने और असमानता, बहिष्कार और भेदभाव के मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

मानवाधिकार दिवस किसी भी जाति, रंग, धर्म, लिंग, भाषा, राजनीतिक या अन्य राय, राष्ट्रीय या सामाजिक मूल, संपत्ति, जन्म या किसी भी अन्य स्टेटस के बावजूद सभी मनुष्यों के पूर्ण अधिकारों का प्रतीक है।

मानवाधिकार दिवस 2021 के बारे में

मानवाधिकार परिषद (Human Rights Council) में संयुक्त राष्ट्र के 47 निर्वाचित सदस्य राज्य शामिल हैं, जिन्हें असमानता, दुर्व्यवहार और भेदभाव को रोकने, सबसे कमजोर लोगों की रक्षा करने और मानवाधिकारों के उल्लंघन के अपराधियों को दंडित करने का अधिकार है। बता दें कि मानवाधिकारों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कानूनों, और विश्व स्तर पर संधियों द्वारा संरक्षित और बरकरार रखा गया है।

मानवाधिकार दिवस 2021: थीम (Human Rights Day 2021 Theme) 

इस साल के मानवाधिकार दिवस की थीम "समानता, असमानताओं को कम करना, मानव अधिकारों को आगे बढ़ाना" है। समानता और गैर-भेदभाव का सिद्धांत मानव अधिकारों के केंद्र में है। समानता का मतलब है समावेश और गैर-भेदभाव- यानी विकास के लिए असमानताओं को कम करना ही मानवाधिकार का सबसे अच्छा तरीका है।

मानवाधिकार दिवस 2021: महत्व (Human Rights Day 2021 Significance) 

मानवाधिकार दिवस काफी अहम है, खासकर कोविड-19 के बाद जिसने गरीबी को और गहरा किया है, और असमानता, भेदभाव और मानवाधिकार संरक्षण में खाई को बढ़ाया है। हालांकि, बेहतर, अधिक लचीला और टिकाऊ दुनिया का निर्माण करके इन खाली जगहों को भरना और मानवाधिकारों को आगे बढ़ाना संभव है।

Source:https://bharat.republicworld.com/india-news/general-news/human-rights-day-2021-know-its-history-significance-and-theme

No comments:

Post a Comment

Featured post

PARTICIPATE IN THE QUIZ ON THE CONSTITUTION ORGANISED BY THE MINISTRY OF EDUCATION, GOVERNMENT OF INDIA

  PARTICIPATE IN THE QUIZ ON THE CONSTITUTION ORGANISED BY THE MINISTRY OF EDUCATION, GOVERNMENT OF INDIA For Students of Class VI-XII For E...