Thursday, 9 December 2021

10 दिसंबर : ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ को तौर पर मनाया जाता है यह दिन

 

नयी दिल्ली, नौ दिसम्बर (भाषा) मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से 10 दिसम्बर के दिन का खास महत्व है। इस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।

नयी दिल्ली, नौ दिसम्बर (भाषा) मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से 10 दिसम्बर के दिन का खास महत्व है। इस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में दस दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है।
Source:https://navbharattimes.indiatimes.com/india/10-december-is-celebrated-as-international-human-rights-day-/articleshow/88187452.cms

No comments:

Post a Comment

Featured post

आंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस निमित्त आयोजित ऑनलाईन प्रश्नमंजुषा २१ फेब्रुवारी, २०२५

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा दल चाकूर ग्रंथालय विभाग 🌍 आंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिन  🌍 आंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  निमित्त आयो...