Monday, 22 January 2024

Parakram Diwas 2024: तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा..

 Parakram Diwas 2024: पराक्रम दिवस हर साल 23 जनवरी के दिन मनाया जाता है. इस दिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है. भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती इस दिन मनाई जाती है. इस साल देश सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मना रहा है. नेता जी के नारों ने देश के युवाओं को प्रेरित किया और सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, जिनसे अंग्रेज कांपते थे. उन्होंने देशवासियों को कई संदेश दिए, जो देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते हैं. 

देशभक्तों के खून में प्रेरणा बनकर आग लगाई है,
आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गवाई है.
पराक्रम दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं..


















No comments:

Post a Comment

Featured post

Career & Courses as per Department of School Education & Literacy, Government of India

  Career & Courses EDUCATION SCHOOL TEACHER ASSISTANT PROFESSOR ACADEMIC RESEARCHER SPECIAL EDUCATOR PHYSICAL EDUCATOR PRE SCHOOL EDUCAT...