Tuesday, 23 February 2021

परीक्षा पर चर्चा (PPC) (चतुर्थ संस्करण)

 ** परिपत्र ***

परीक्षा पर चर्चा (PPC) (चतुर्थ संस्करण)


 समस्त विद्यार्थियों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 

दिनांक 18 फरवरी 2021 से 14 मार्च 2021 तक 

ऑनलाइन रचनात्मक लेख प्रतियोगिता (Creative writing)

 आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में चुने गए शिक्षकों , विद्यार्थियों और अभिभावकों को 

माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रश्न पूछने  के लिए चुना जाएगा

 इस प्रतियोगिता में निम्न लोग भाग ले सकते हैं-

1- IX to Xके विद्यार्थी

2- शिक्षक

3- अभिभावक


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  निम्न लिंक के माध्यम से करें।

Https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021


कृपया रजिस्ट्रेशन करने और प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद अपना सर्टिफिकेट इस समूह में भेजें ताकि सूचना संबंधित कार्यालय को प्रेषित की जा सके।



प्रतियोगिता के विषय के लिए  दिए गए *Annexure-l-1pdf  को देखें।

No comments:

Post a Comment

Featured post

आंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस निमित्त आयोजित ऑनलाईन प्रश्नमंजुषा २१ फेब्रुवारी, २०२५

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा दल चाकूर ग्रंथालय विभाग 🌍 आंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिन  🌍 आंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस  निमित्त आयो...