हिंदी दिवस पर आधारित प्रतियोगिता -1
आज 14 सितम्बर , हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सभी को बधाई l प्रतिवर्ष 14 सितम्बर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योकि सन 1949 में भारतीय संविधान सभा के द्वारा हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था l राष्ट्रभाषा वह भाषा है जिसे पूरे देश में बोला जाता है l हिंदी दिवस मनाकर हम अपनी विरासत में मिली हिंदी भाषा द्वारा अपनी भावनाए व्यक्त करते है l अत: हिंदी पूरे विश्व पटल पर छा जाए ऐसी ही शुभकमानाओं के साथ आज हिंदी भाषा को प्रतियोगिता के माध्यम से ओर जानने का प्रयास किया जा रहा है
अत: आप सभी इस प्रतियोगिता में भाग ले l
अत: आप सभी इस प्रतियोगिता में भाग ले l
के.वि. दक्षिण कमान पुस्तकालय पुस्तकालयाध्यक्ष:सुचेता चंदनशिवे
https://forms.gle/EhYHqx7cBVMttdsw7
Yes
ReplyDelete